आगंतुक गणना

4519870

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-25.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दल ने दिनांक 25.12.2018 को सार्वजनिक स्थानों जैसे काकोरी और मलीहाबाद रेलवे स्टेशनों का दौरा किया और आस-पास के निवासियों को स्वच्छता अपनाने को प्रेरित करने के लिए बैनर प्रदर्शन के साथ काकोरी रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया। दल ने प्लेटफॉर्म में उगने वाले खरपतवार और झाड़ियों को भी हटाया। वैज्ञानिकों ने स्थानीय निवासियों को गुटखा और तंबाकू के चबाने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया और उन्हें सड़कों, नुक्कड़ और कोनों पर थूकने की गन्दी आदतो को दूर करने के बारे में शिक्षित भी किया। वैज्ञानिकों ने पॉलिथीन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया और पॉलिथीन की निर्भरता को कम करने के लिए स्थानीय निवासियों को किराने की खरीद के लिए कपड़े की थैली ले जाने की सलाह दी।